न्यूज़ डेस्क। बिहार में मानसून आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। पिछले दिनों हुई बारिश में पटना में हुए जलजमाव पर राजनीति भी शुरू हो गई है, प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया है कि "हल्की बारिश में स्मार्ट सिटी पटना की जनता हुई त्रस्त उधर मुखिया जी अपने आलीशान बंगले में मस्त" और साथ ही साथ अपने ट्यूटर में तेजस्वी ने लिखा है
पहली बारिश के बाद स्मार्ट सिटी पटना में फिर हुआ जल जमाव।विगत वर्ष पटना में जो हुआ उससे भी कोई सबक़ नहीं लिया।कथित सुशासन के भ्रष्टाचारिक कचरे ने पटना सहित सभी ज़िला मुख्यालयों को नरक बना दिया है।क्या 15 वर्षीय नीतीश सरकार इसका दोष अब विपक्ष को देगी।हम जलजमाव का जायजा लेने जाएँगे।
बिहार में अभी थोड़ी बारिश से ही जगह-जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है लोगों को इस जलजमाव से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिस प्रकार बिहार में में भी करो ना अपना पैर पसारे हुए हैं इस स्थिति में बिहार के लोग जमे पानी में एक साथ उतरने को मजबूर हैं जिससे इस बीमारी को फैलने का डर और भी बढ़ गया है।
वहीं आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना में लगे जलजमाव का निरीक्षण करने राजवंशी नगर पहुंचे। वहां लगे जलजमाव का उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान उन्होंने बोला कि इसी इलाके के बगल में मुख्यमंत्री हाउस व बड़े-बड़े अधिकारियों के आवास है फिर भी यह स्थिति है।
उधर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है की पटना सहित ज्यादातर ज़िलों में अगले 72 घंटो तक बारिश लगातार होने का अनुमान है।
फिलहाल बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने दावा किया है कि इस बार पटना में पिछली बार वाली स्थिति नहीं बनेगी।