Header Ads Widget

पटना में बनाया गया 100 बेडों वाला कोविड केयर सेंटर


न्यूज़ डेस्क। पटना में लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए नीतीश कुमार की सरकार ने बचाव के तमाम प्रयास जारी रखा है इसी को देखते हुए पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इनडोर बैडमिंटन कोर्ट को 100 बेड वाले कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि यह कोविड केयर सेंटर एक से दो दिनों में शुरू हो जाएगा इस सेंटर का जायजा पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने किया स्थिति को देखते हुए पटना डीएम ने कंडीशन को बेहतर बताया है, साथ ही साथ कुमार रवि ने बताया कि पटना में अभी स्थिति नियंत्रण में है तथा रिकवरी रेट भी बेहतर है, फिर भी इस मामले में एहतियातन कदम उठाने का काम करते रहना है। 

अभी तक बिहार में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6763 है तथा 4571 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं, और इन्हे घर भी भेजा जा चुका है।

इधर, स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि, राज्य में 384 'एक्टिव कंटेनमेंट जोन' हैं, जबकि पिछले 28 दिन तक कोई केस नहीं मिलने के कारण 47 कंटेनमेंट जोन को 'डिनोटिफाई' कर दिया गया है।

वहीं, बिहार के मधेपुरा, मुंगेर, मधुबनी, पूर्णिया, सीवान, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय और रोहतास ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना आंकड़े की डबल सेंचुरी पूरी हो चुकी है. जानकारी के अनुसार राज्य में अबतक 4571 संक्रमित मरीज अबतक स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 345 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. फिलहाल डॉक्टरों और स्वस्थ्य कर्मियों ने उन्हें होम क्वारंटीइन में रहने का निर्देश दिया है. अगर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अगर बढ़ती है तो आगे आने वाले समय में दूसरे जगहों पर भी इसी प्रकार कोविड केयर सेंटर बनाने की जरूरत पड़ सकती है।