अररिया से ज्ञान मिश्रा । फ़ारबिसगंज नगर के बुथ संख्या 116 पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार की उपस्तिथि में युवा कार्यकताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात के 66वें संस्करण को सोशल डिस्टेंटिंग का ध्यान रखते हुए रेडियो पर सुना एवं उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि देश में जारी कोरोना महामारी के बीच पीएम का यह चौथा संबोधन है।इस दौरान उन्होंने गलवान घाटी में चीन के कायरतापूर्ण कार्रवाई में शहीद अमर जवानों को पूरे देश के साथ नमन किया और कहा कि देश कोरोना के साथ हमारे कुछ पड़ोसियों द्वारा जो हो रहा है, देश उन चुनौतियों से भी निपट रहा है।
एक-साथ इनती आपदाएं, इस स्तर की आपदाएं, बहुत कम ही देखने-सुनने को मिलती हैं उन्होंने आपदाओं की चर्चा करते कहा कि कई राज्यों में किसान भाई–बहन टिड्डी दल के हमले से परेशान हैं और कुछ नहीं, तो देश के कई हिस्सों में छोटे-छोटे भूकंप,तूफान रुकने का ही नाम नहीं ले रहे मोदी ने कहा कि एक साल में एक चुनोती आये या पच्चास नंम्बर कम हो या ज्यादा होने से साल खराब नही हो जाता भारत का इतिहास ही आपदाओं और चुनोतियों पर जीत हासिल कर और ज्यादा निखर कर निकलने का रहा है।
देश के 130 करोड़ देश वासियों के सामूहिक शक्ति के बल पर सरकार हर चुनोतियों से निपटने को तैयार है भारत चुनोती आगे सर नही झुकायेगा बल्कि डटकर मुकाबला करेगा।युवा मोर्चा के प्रांतीय सदस्य आयुष कुमार,राकेश साह, रवि कुमार, प्रतीक कुमार शशि कुमार,अंश साह ,राज कुमार साह,प्रेम कुमार प्रज्वल कुमार राजू कुमार आदि युवाओं ने पीएम उनके अमूल्य विचारों से लोगों को प्रेरित करने का संकल्प व्यक्त किया।