सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में एक कोरोना संदिग्ध ने आत्महत्या कर ली है। युवक का नाम सुबोध कुमार बताया जा रहा है। युवक सचिवालय थाना के पास का रहने वाला था, सांस लेने में दिक्कत होने के कारण इसे दो दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह युवक क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती था, बताया जा रहा है कि युवक बाथरूम में जाकर खुद को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया है।
इस घटना से पूरे अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है, डॉक्टरों का कहना है कि युवक कोरोना के डर से आत्महत्या की है जो कि शायद मानसिक तनाव में रहा होगा। युवक कोरोना पॉजिटिव था या नहीं इसके लिए सैंपल जांच की रिपोर्ट का आना अभी बाकी है, फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
वैसे कोरोना के डर से पहले भी आत्महत्या की घटना लगातार सामने आ रहीं हैं, पिछले दिनों दिल्ली में भी एक कोरोना संदिग्ध ने अस्पताल के क्वॉरेंटाइन वार्ड की छत से कूदकर अपनी जान दे दी थी, एक अन्य घटना राजस्थान के अजमेर भी घटी थी जहां एक अन्य कोरोना संदिग्ध युवक ने भी इसी प्रकार गले में फंदा डालकर अस्पताल के टॉयलेट में अपनी जान दे दी थी।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.