पटना में भी दिखा चांद कल यानी सोमवार को मनाई जाएगी ईद।
मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान चल रहा है जो अब चांद दिखने के बाद रुकसत हो गया। पूरे भारत वर्ष में इस साल कोरोना संकट के बीच सादगी से कल मनाई जाएगी ईद।
सभी मुसलमानों से कहा गया है कि ईद की नमाज लोग दो या 4 रकात "नमाज़े-ए- नफल चाशत" घर पर ही अता करें।
ईद के लिये मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बाजार में शाम के समय तमाम लोग ईद के लिए खरीदारी करने पहुंचे हुए हैं। दुकानों पर रौनक नजर आने लगी है ख़ास कर सेवइयों की लोगों ने खूब खरीदारी करते नज़र आ रहे हैं।