न्यूज डेस्क। जहां सारी दुनिया के साथ साथ भारत भी कोरोना की गिरफ्त में है, देश में 54000 के करीब पहुंच चुकी है संक्रमितों की संख्या, इस संक्रमण से भारत का कोई भी राज्य बचा नहीं है,अकेले राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 428 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या गुरूवार को 5,532 पर पहुंच गयी। ऐसे में बिहार के कई डाक्टर अपनी सेवा से हजारों लोगों की जिंदगी बचाने में जुटे हैं, ऐसे ही कोविड मरीजों की सेवा में एक बिहार के लाल एवं पटना के रहने वाले युवा सर्जन डॉक्टर सामीर अहमद हैं जो कि फरीदाबाद में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल मैं अपने जान पर खेलकर लोगों को इस महामारी बन चुकी बीमारी से बचाने में जुटे हैं। सर्जन होने के बावजूद भी ऐसे डॉक्टर कोरोना की इस लड़ाई में शामिल हैं। जी हां मूल रूप से पटना के रहने वाले युवा डॉक्टर सर्जन सामीर अहमद जो कि पारस हॉस्पिटल,एम्स एवं हैदराबाद के प्रमुख हॉस्पिटलों में अपनी सेवा देते आए हैं।
इस कोरोना काल की जंग में युवा डाक्टर सामीर अहमद दिन-रात एक कर सेवा में जुटे हैंं, ऐसे ही वीर योद्धाओं को हाल ही में भारतीय सेना द्वारा कोरोना सम्मान किया गया था, इस महामारी के खिलाफ लड़ाई के दौरान ऐसे ही डॉक्टरो, नर्सो, कर्मचारियों एवं सिविल अधिकारियों का हेलीकॉप्टर से हॉस्पिटलों पर फूल गिरा कर सम्मानित किया गया था ।
इसमें भारत की तीनों सेना जल,थल और वायु अपनी-अपनी तरह से इन फ्रंट लाइन वॉरियर्स को सम्मानित किया था, इससे इन सभी वॉरियर्स का उत्साह और हौसला भी बढ़ गया है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.