जिस प्रकार बिहार में अप्रवासी लोगों का आना जारी है उसी प्रकार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा साफ नज़र आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जो डाटा जारी किया है उसमें अधिकतर पुरुष मरीज है।
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि अब तक बिहार में कोरोना से संक्रमण के 31509 लोगों की जांच की जा चुकी है, इसमें 1.85% लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
अगर बिहार की हालत ऐसी ही रही तो सिर्फ लोग डाउन की समय सीमा बढ़ाना ही मात्र एक रास्ता हो सकता है एवं फिर से पूरे तरीके से लॉकडाउन सरकार को लगाना पड़ सकता है।
इस बीच अच्छी खबर यह है कि बिहार में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है जो अब तक 318 तक पहुंच जा चुकी है।