बिहार सरकार ने बिहार से बाहर फंसे छात्रों, मजदूरों या अन्य लोगों को उनके वापस बिहार आने का रास्ता अब साफ कर दिया है। बिहार सरकार ने अब नागरिकों को घर पहुंचाने के लिए Online आवेदन की शुरुआत की है।बिहार सरकार ने आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लिंक जारी किया है जो https://covid19.bihar.govt.in है ।
इस वेब पेज पर जाकर पंजीकरण कराना है या ऐसे लोग जो इंटरनेट नहीं चला सकते वह हेल्पलाइन नंबर के द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, इसके लिए बिहार सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है । 0612- 2294204/0612-2294205 तथा दिल्ली से बिहार आनेवाले लोग नयी दिल्ली स्थित बिहार भवन के 011-23792009 / 23014326 / 23013884 नंबर पर फोन कर सकते हैं.।रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान मांगी जाने वाली सभी जानकारियां देना अनिवार्य होगा।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.