गृह मंत्रालय ने आज देश के राष्ट्रव्यापी लॉकडॉउन को अब 30 जून तक बढ़ाने की घोषणा कर दी गई है। इसमें नए दिशा निर्देशों को लॉकडॉउन हटाने का पहला चरण अनलॉक -1 बताया गया है । इन सभी को 3 फेज में बांटा गया है।
पहला फेज- इसमें 8 जून के बाद धार्मिक स्थल, होटल,रेस्टोरेंट ,हॉस्पिटैलिटी तथा शॉपिंग मॉल्स शामिल है।
दूसरा फेज - इसमें स्कूल,कॉलेज, एजुकेशन कोचिंग संस्थान, इंस्टिट्यूट आदि राज्य सरकार के फैसले के बाद खुल सकेंगे।
तीसरा फेज - इसमें इंटरनेशनल फ्लाइट, मेट्रो, रेल, सिनेमा हॉल, जिम, पार्क आदि शामिल है। इसी फेज में रैलियां, धार्मिक समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि भी शामिल हैं। परंतु इसे शुरू करने का फैसला हालात को देखने के बाद ही किया जाएगा।
जारी की गई गाइडलाइन में रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा तथा धारा 144 भी पाबंदी के साथ जारी रहेगी। एक राज्य से दूसरे राज्य में आने जाने की आवाजाही पर छूट रहेगी । इसके लिए अब परमिट लेने की जरूरत खत्म हो जाएगी। इसके साथ-साथ अब कंटेनमेंट जून में लागू नही रहेगी पाबंदियां तथा 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है।