Header Ads Widget

नॉट्रेडेम एकेडमी,पटना द्वारा मंगलवार को राशन वितरीत किया गया।

नॉट्रेडेम एकेडमी,पटना द्वारा मंगलवार को हजारों लोगों के बीच सूखा राशन वितरीत किया गया। अनलोगो ने कहा कि लॉकडाउन के कारण हो रही परेशानी को लेकर जरुरतमंद एवम् गरीब परिवारों की मदद की जा रही है।  इस दौरान सिस्टर मेरी, सिस्टर रोज़ मेरी,सिस्टर जेंसी, सिस्टर सिखा,सिस्टर ट्रिप्टिका आदि मौजूद थे। इनलोगो ने सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया और सभी ने मास्क भी लगा रखा था।