पटना के निकट बिहटा में प्रसाद एग्रो पोल्ट्री फॉर्म से 5000 मुर्गियों के मरने से बर्ड फ्लू का खतरा फिर से मंडराने लगा है अधिकारी भी इसे बर्ड फ्लू की वजह ही मान रहे हैं।
बताते चलें कुछ दिनों पहले ही बिहार के नवादा में हजारों की संख्या में मुर्गियों को दफना दिया गया था, फिलहाल पशुपालन विभाग की टीम जांच के लिए पोल्ट्री फॉर्म पहुंची थी जांच टीम ने कहा है कि सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
इधर 5000 की संख्या में मुर्गियों को दफना दिया गया है एवं फॉर्म क्षेत्रों में लोगों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
पहले से ही कोरोना की मार झेल रहे बिहार में इस तरह बर्ड फ्लू की अचानक दस्तक देना किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है।
पटना में पहले से ही कौवों एवं अन्य पक्षी की अचानक मौत से सरकार पहले ही घबराई हुई है और अब इस बर्ड फ्लू के आने से आला अधिकारियों की नींद उड़नी लाजमी है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.