Header Ads Widget

राशन कार्ड वाले परिवारों को अब बिहार सरकार हजार रुपए देगी।


बिहार में रहने वाले ऐसे लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं बिहार सरकार ने ऐसे चिन्हित परिवारों को  ₹1000 देने का फैसला लिया है राज्य के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से इसके लिए सर्वे करने का निर्देश भी नगर विकास एवं आवास विभाग को दे दिया है।

उधर आला अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने मंगलवार को मुख्य सचिव के साथ समीक्षा करके चिन्हित परिवारों को एक हजार की राशि एवं राशन कार्ड भी देने की बात कही है।

बताते चलें जहां राशन कार्ड एक माह में बनता था अब बिहार सरकार के आदेश के बाद इसे 9 दिनों के भीतर बनाने का आदेश जारी किया गया है इसके लिए फॉर्म की आवेदन प्रक्रिया जीविका के माध्यम से हो रही है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चत कराएं कि जन वितरण प्रणाली के माध्यम से लोगों में वितरित किया जाने वाले खाद्यान की गुणवत्ता और उसकी सही तौल हो। यदि इसमें कोई गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख़्त से सख़्त कड़ी होगी।