रांची के रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद जो कि पहले से ही गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, उस पर से अब उन पर करोना का भी खतरा मंडराने लगा है।
बताते चलें चारा घोटाला के चार मामलों में अभी लालू यादव रांची के रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं, दरअसल उनके इलाज करने वाले डॉक्टर डॉ उमेश प्रसाद के यूनिट में पिछले तीन सप्ताह से एक मरीज कोरोना पॉजिटिव निकला है, इसके बाद वहां इस यूनिट के सभी डॉक्टर एवं सभी कर्मियों ने अपना जांच सैंपल दिया है, चूंकि पॉजिटिव मरीज और लालू यादव के डॉक्टर एक ही हैं तो इससे लालू यादव पर कोरोना का खतरा और भी बढ़ गया है।
लालू यादव पहले से ही क्रॉनिक किडनी बीमारी के साथ साथ शुगर पेशेंट भी हैं इस वास्ते इन पर कोरोना का खतरा और अधिक बढ़ गया है।
रिम्स के निर्देशक डॉ डीके सिंह ने कहा है कि लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉक्टर की जांच रिपोर्ट आने के बाद एक ही लालू प्रसाद का सैंपल लिया जाएगा।