Header Ads Widget

रोहित शर्मा ने दी फैन्‍स को सलाह, कहा-अब इसकी आदत डाल लो, नहीं तो होगी परेशानी

रोहित शर्मा ने दी फैन् को सलाह, कहा-अब इसकी आदत डाल लो, नहीं तो होगी परेशानी
टीम इंडिया के उपकप्तान Rohit Sharma ने अपने फैन्स को बड़ी सलाह दी है। Rohit Sharma का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान जो सावधानियों बरती जा रही हैं, जिस तरह से नियमों और निर्देशों का पालन किया जा रहा है, उसकी आदत डाल लेना चाहिए। ऐसा नहीं करेंगे तो आगे चलकर मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। Rohit Sharma चाहते हैं कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिस तरह अभी हाथों की सफाई और हाइजिन का ख्याल रखा जा रहा है, प्रकृति का ख्याल रखा जा रहा है, उसे अपनी जिदंगी का अहम हिस्सा बना लिया जाना चाहिए। जानिए और क्या कहते हैं Rohit Sharma -

बकौल रोहित, लॉकडाउन के दौरान घर पर बैठना बहुत मुश्किल काम है। यही कारण है कि मैंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए लोगों को यह समझाने की कोशिश की है कि घर पर रहते हुए छोटी-छोटी चीजों से खुद का मनोरंजन किया जा सकता है। परिवार के साथ वक्त बिताएं। घर की साफ-सफाई पर ध्यान दें। बॉडी को फिट रखने के लिए कुछ करें। टीवी देखिए, कितने अच्छे-अच्छे प्रोग्राम रहे हैं। मैं जानता हूं कि यह मुश्किल है, लेकिन हमारी भलाई के लिए है। यदि इन चीजों की आदत नहीं डाली तो मुश्किल हो सकती है।