Header Ads Widget

हमारा मकसद व्यक्तिगत विरोध नहीं, बल्कि नया बिहार बनाना है, सरकार भटकेगी तो आईना दिखाएंगे – तेजस्वी यादव




  • नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष को बधाई देते हुए याद दिलाया राजधर्म
  • कहा- आसन से सत्ता पक्ष नहीं, विपक्ष को ज्यादा संरक्षण की उम्मीद। 
  • बेरोजगारी, पलायन और गरीबी मुक्त बिहार के लिए सदन में गूंजेगी जनता की आवाज

पटना। बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री प्रेम कुमार जी के सर्वसम्मति से चुने जाने के उपरांत सदन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव ने संसदीय लोकतंत्र की गरिमा और विपक्ष की सजग भूमिका को रेखांकित किया। उनका संबोधन उनकी राजनीतिक परिपक्वता और जनसरोकार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि हम यहां केवल रस्म अदायगी के लिए नहीं, बल्कि बिहार को अव्वल राज्य बनाने के संकल्प के साथ आए हैं।

श्री तेजस्वी यादव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को ज्ञान और मोक्ष की धरती (गया) से आने का स्मरण कराते हुए कहा कि आसन से उम्मीद है कि वह नियमावली के तहत निष्पक्ष होकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष तो संख्या बल में है, इसलिए आसन को विपक्ष के संरक्षण पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि लोकतंत्र का संतुलन बना रहे।

नेता प्रतिपक्ष ने दो टूक कहा कि विपक्ष सरकार का ही अंग होता है। हमारा किसी से व्यक्तिगत विद्वेष या दुश्मनी नहीं है। लेकिन, अगर सरकार जनहित से भटकेगी या कोई गलती करेगी, तो विपक्ष उसे आईना दिखाने का काम पूरी मजबूती से करेगा। श्री यादव ने सदन में अपने संकल्प को दोहराया कि हमारा एक ही उद्देश्य है— नया बिहार बनाना। ऐसा बिहार जो बेरोजगारी, पलायन और गरीबी से मुक्त हो।

तेजस्वी जी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए विपक्ष हर सकारात्मक कदम पर सहयोग करेगा, लेकिन जनता के हक की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य की भी कामना की।

तेजस्वी यादव जी ने आज यह साफ कर दिया है कि महागठबंधन एक जिम्मेदार और धारदार विपक्ष की भूमिका निभाएगा। सरकार यह मुगालते में न रहे कि विपक्ष कमजोर है; बिहार की 14 करोड़ जनता की उम्मीदें तेजस्वी यादव के साथ खड़ी हैं।

शक्ति सिंह यादव
मुख्य प्रवक्ता, राजद -बिहार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ