Header Ads Widget

इमारत अहले अंसार के अध्यक्ष एवं जदयू का पूर्व प्रदेश महासचिव मो० शाहिद अंसारी ने प्रेस वार्ता के द्वारा बिहार के बुनकर अंसारी समाज को यह संदेश दिया




पटना। आज पटना में इमारत अहले अंसार के अध्यक्ष एवं जदयू का पूर्व प्रदेश महासचिव मो० शाहिद अंसारी ने प्रेस वार्ता के द्वारा बिहार के बुनकर अंसारी समाज को यह संदेश दिया कि कैसे जननायक श्री नीतीश कुमार ने इनके जिंदगी में रंग भर दिया जो निम्नलिखित है।


1. सभी सरकारी कार्यलायों एवं अस्पतालों में हस्तकरघा उत्पादों के उपयोग की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के लिए गजट प्रकाशित किया गया।

2. आवश्यकता अनुसार लोन की व्यवस्था किया गया।

3. कार्यशील पूँजी दिया गया जिससे व्यापार का विस्तार हो सके।

4. व्यापक स्तर पर हस्तकरघा बुनकरों को करघा का वितरण किया गया।

5. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सिद्धांत 'न्याय के साथ विकास' है. इसी को क्रियान्वित करने हेतु महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा हस्तकरघा उद्योग से जोड़ा गया जिससे महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिली तथा लैंगिक समानता को स्थापित किया।सभी हस्तकरघा समितियों में अब महिलाओं की प्रधानता देखने को मिलती हैं।

6. अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए सलाना बजट 648 करोड़ किया गया। प्रत्येक जिला में अल्पसंख्यक छात्रावास सुचारु रूप से चल रहे हैं इसके अलावा प्रत्येक जिला में एक आवासीय विद्यालय अल्पसंख्यकों के लिए बनाए जा रहे हैं।

आज की इस प्रेस वार्ता में इनके उपस्थित साथी हसीबुल हक़ अंसारी, मो. उस्मान, हाजी मस्कीन, नौशाद आलम, अंज़रुल हक़ आदि शामिल हुए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ