Header Ads Widget

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने BIIPP-2025 को बताया देश में सर्वोत्तम पैकेज, दी बिहार को 4 नए इंडस्ट्रियल पार्क की सौगात



पटना, 11 सितम्बर 2025

बिहार सरकार के उ‌द्योग विभाग की ओर से आज बापू सभागार, पटना में बिहार इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पैकेज 2025 का शुभारंभ और बिहार आइडिया फेस्टिवल का भव्य समापन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय वाणिज्य एवं उ‌द्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल, बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उ‌द्योग मंत्री श्री नीतीश मिश्रा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा उ‌द्योग जगत की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियाँ मंचासीन रहीं।



कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण से हुई। उ‌द्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह ने बीआईआईपी पैकेज 2025 की रूपरेखा प्रस्तुत की और इसके तहत राज्य में निवेश को गति देने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी।

BIIPP 2025 के तहत औद्योगिक इकाइयों को भूमि निःशुल्क (1 रुपये की टोकन राशि) पर उपलब्ध कराई जाएगी।

• ₹100 करोड़ से अधिक निवेश करने और 1,000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार सृजित करने वाली औद्योगिक इकाइयों को आवश्यकता अनुसार 10 एकड़ भूमि प्रदान की जाएगी।

• Fortune 500 वैश्विक और भारतीय कंपनियों द्वारा ₹200 करोड़ से अधिक निवेश पर आवश्यकता अनुसार 10 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।

• 21,000 करोड़ से अधिक निवेश करने वाली औद्योगिक इकाइयों को 25 एकड़ तक भूमि आवंटित की जाएगी।
अन्य कंपनियों को BIADA द्वारा अधिसूचित दर के 50% पर भूमि मिलेगी।



निवेशकों को निवेश प्रोत्साहन अनुदान प्राप्त करने के लिए तीन परस्पर अनन्य विकल्पों में से एक को चुनने का एकमुश्त विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा।

निवेश प्रोत्साहन अनुदान के 3 विकल्प-

A. 40 करोड़ रुपये तक की व्याज अनुदान (Interest Subvention) प्रदान की जाएगी। ब्याज अनुदान के लिए ब्याज दर 10% या सूक्ष्म और लघु इकाइयों के लिए, 12% व्याज अनुदान होगा।

B. नई इकाइयों को स्वीकृत परियोजना लागत का 300% तक शुद्ध SGST की प्रतिपूर्ति 14 वर्षों के लिए की जाएगी।

C. 30% तक पूंजीगत अनुदान (Capital Subsidy) उपलब्ध होगी।



माननीय केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने बिहार सरकार को बिहार औ‌द्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसा भविष्योन्मुखी पैकेज किसी और राज्य में नहीं है। श्री पीयूष गोयल ने यह भी घोषणा की कि बिहार में चार नए औ‌द्योगिक पार्क स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है, जो लघु उ‌द्योगों और विभिन्न अन्य क्षेत्रों के औ‌द्योगिक विकास को बढ़ावा देंगे। उन्होंने यह विश्वास भी व्यक्त किया कि बिहार आइडिया फेस्टिवल की व्यापकता देखकर संतोष है और केवल शीर्ष पाँच ही नहीं, बल्कि सभी प्रस्तुत विचार भविष्य में सफलता के शिखर तक पहुँचेंगे।



बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि बिहार आज एक नए औ‌द्योगिक युग की दहलीज पर खड़ा है। निवेश और उ‌द्यमिता के लिए यहाँ असीम अवसर उपलब्ध हैं। राज्य सरकार की नीतियों और केंद्र सरकार के सहयोग से यह भूमि जल्द ही पूर्वी भारत का औ‌द्योगिक केंद्र बनेगी।

उ‌द्योग मंत्री श्री नीतीश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में न केवल स्टार्टअप, बल्कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उ‌द्योग (MSME) क्षेत्र में भी उल्लेखनीय विकास हुआ है। यह विकसित भारत की दिशा में बिहार का एक सशक्त कदम है, जिसने निवेशकों के बीच नया विश्वास जगाया है।




कार्यक्रम में बीआईआईपी पैकेज 2025 लॉन्च करने के साथ उसकी पुस्तिका, वन ब्लॉक-वन प्रोडक्ट (OBOP) पर आधारित पुस्तिका तथा मुख्यमंत्री उ‌द्यमी योजना (MMUY) और बीएलयूवाई की पुस्तिका का विमोचन किया गया। इसी क्रम में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने पटना स्थित एपीडा कार्यालय का वर्चुअल उद्‌द्घाटन करने के साथ मखाना के तीन कंटेनर डिपो को न्यूजीलैंड, अमेरिका और कनाडा रवाना किया।

एमएमयूवाई और बीएलयूवाई योजनाओं के लाभार्थियों के बीच राशि का वितरण किया गया तथा एक-क्लिक फंड ट्रांसफर की सुविधा का शुभारंभ भी किया गया।

इस अवसर पर बिहार राज्य उ‌द्योग एवं व्यवसायी संघ के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार रूंगटा, बिहार के मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, बियाडा के प्रबंध निदेशक श्री कुंदन कुमार एपीडा के अध्यक्ष श्री अभिषेक डे, उ‌द्योग विभाग के सचिव श्री बी कार्तिकेय धनजी, बिहार उ‌द्योग संघ अध्यक्ष केपीएस केसरी,

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गौरव शाह, बीसीसीआई के अध्यक्ष श्री एस. के. पटवारी और योरस्टोरी मीडिया की संस्थापक श्रीमती श्रद्धा शर्मा मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभाग के निदेशक श्री मुकुल कुमार गुप्ता, उ‌द्योग विभाग के तकनीकी विकास निदेशक श्री शेखर आनंद सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ