Header Ads Widget

कैमुर में छः इंच जमीन विवाद में घायल सैनिक ने वाराणसी अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम।



  • कैमुर में छः इंच जमीन विवाद में घायल सैनिक ने वाराणसी अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम।
  • गाड आफ़ आनर के साथ शाहिद अशोक को नम्र आंखों में दी गई विदाई।

कैमुर जिले नुआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत महारथा गांव में छः इंच जमिनी विवाद में खुनी जंग घायल सैनिक ने वाराणसी ट्रामा सेंटर में तोडा दम । शुक्रवार साम को महारथा गांव में असाम रायफल में कार्यरत सैनिक छुट्टी पर आया गांव।खरिदी गई जमीन पर पिलर गाड़ने के दौरान। छः इंच जमीन को लेकर विवाद हो गया। 






जहां दोनो पक्ष से लाठी डंडा और फावड़ा के प्रहार से चार लोग घायल हो गए।जिंको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नुआंव में लाया गया । जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर किया सैनिक अशोक कुमार यादव के विगडते स्वास्थ्य को लेकर ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। 

बुधवार को सैनिक अशोक कुमार यादव जिंदगी का जंग हार गये।जिनका पार्थिव शरीर जन्मस्थली महारथा लाया गया।व बटालियन के द्वारा शाहिद सैनिक को गाड़ आफ़ आनर दिया गया। घटना ने सबके दिलों को झकझोर दिया।खबर सुनकर स्थानीय और आस पास के जिला से लोगो कि भिड़ उमड़ पड़ी। भारत माता कि जय,बंदे मातरम, और अशोक कुमार अमर रहे के लगें नारे। जहां महिलाओं ने। 





शव को रोक आरोपी को कानुनी कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई और उनके तीन परिजनों को छोड़ने को लेकर शव को रोकी रही। थाना प्रभारी नुआंव विकास कुमार ने बताया कि मामला न्यायालय में है।जो निर्णय लेना है। न्यायालय करेगा। समझा बुझाकर माहौल को शांत कराया व शव यात्रा को दाह-संस्कार के लिए रवाना किया। 


जहां मौके पर मुखिया अकोल्ही विशाल गुप्ता, सरपंच बनारसी गुप्ता, पुर्व बीएसपी प्रत्याशी रामगढ़ शतीस यादव उर्फ पिंटु, बीएसपी नेता संत विलास यादव, क़लम क्रांति के प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाल यादव, जिला अध्यक्ष कैमूर रिटायर सैनिक कन्हैया सिंह यादव, थाना प्रभारी नुआंव अपने दल बल के साथ तैनात रहे। जहां हजारों की संख्या में लोगों ने नम्र आंखों सैनिक को दीं विदाई।