- बियाडा की साप्ताहिक संवाद श्रृंखला में इस मंगलवार उद्यमियों से हुआ सार्थक संवाद
- बियाडा की साप्ताहिक बैठक में उद्यमियों की आवाज़ को मिला मंच और मार्गदर्शन
पटना। बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) द्वारा प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाने वाली नियमित संवाद एवं शिकायत निवारण बैठक के तहत, इस मंगलवार को भी राज्यभर के उद्यमियों के साथ हाइब्रिड मोड में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बियाडा के प्रबंध निदेशक श्री कुंदन कुमार (भा.प्र.से.) ने की।
बैठक में राज्य के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से उद्यमियों ने भाग लिया, जिनमें से तीन उद्यमी ऑनलाइन माध्यम से तथा दो उद्यमी ऑफलाइन मोड में बैठक से जुड़े। औद्योगिक क्षेत्र बिक्रमगंज,बक्सर (आई.ए), बिहटा (आई.ए), पूर्णिया(आई.ए) और बरौनी( आई.ए) जैसे क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों को बैठक में उठाया गया।
बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए, प्रबंध निदेशक ने सभी औद्योगिक क्षेत्रों में अतिरिक्त सावधानी बरतने और समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी प्रकार की जलजमाव, बिजली बाधा या अन्य असुविधा से उद्यमियों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मौसम संबंधी चुनौतियों को पहले से भांपते हुए सक्रिय तैयारी की जाए, जिससे उद्योग संचालन निर्बाध रूप से चलता रहे।
बैठक में आईडीए, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) के नोडल अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने हर समस्या पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए सहयोग और समाधान की प्रतिबद्धता जताई।
श्री कुंदन कुमार ने सभी मामलों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।