पटना। आज दिनांक 25 जुलाई 2025 को 'प्रयास रंग अड्डा', एक्जीविशन रोड, पटना में नामचीन कथाकार, रंगकर्मी श्री हृषिकेश सुलभ जी ने 'प्रयास' द्वारा आयोजित 40 दिवसीय ' प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाल' में प्रशिक्षु रंग छात्रों में अपना मास्टर क्लास दिया। कार्यशाला का आज 11 दिन है। इस दौरान उन्होंने नाट्य की उत्तपति, उसकी उपयोगिता और उसका समाज पर प्रभाव पर प्रकाश डाला। एक नाटक के अभिनेता में कौन-कौन से गुण होने चाहिए, नाट्य रस, वस्त्र विन्यास, नाट्य लेखन, संगीत, मंच संरचना आदि पर भी अपना अनुभव साझा किया।
रंग निर्देशक मिथिलेश सिंह ने हृषिकेश सुलभ जी का पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि विगत 15 जुलाई 2025 से प्रयास द्रारा आयोजित प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला में प्रख्यात रंग निर्देशक संजय उपाध्याय प्रशिक्षण दे रहे है। नाट्य कार्यशाला में तैयार नाटक ही 24 अगस्त 2024 को प्रेमचंद रंगशाला, पटना में नुर फातिमा जयंती पर मंचित किया जायेगा। नाट्य प्रशिक्षु छात्र, प्रयास के कई सदस्य और रंगकर्मी मणीकांत चौधरी की उपस्थिति आज खास रही।
उपयुक्त जानकारी संस्था के महासचिव एवं निर्देशक मिथिलेश सिंह ने दी।