Header Ads Widget

बिरसा यूनाइटेड यूनाइटेड रिवेन्यू सर्विस एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के द्वारा आयोजित वार्षिक आम सभा एजीएम पर जस्टिस ऑफ रेवेन्यू परिवार संवाद समाधान हुआ कार्यक्रम




दिनांक 29/06/25 को बिरसा यूनाइटेड यूनाइटेड रिवेन्यू सर्विस एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के द्वारा आयोजित वार्षिक आम सभा एजीएम पर जस्टिस ऑफ रेवेन्यू परिवार संवाद समाधान कार्यक्रम में राजस्व प्रशासन और बिहार राजस्व सेवा के उज्जवल भविष्य के लिए सेमिनार में अधिवेशन भवन ऑडिटोरियम पुराना सचिवालय परिसर पटना में आयोजित किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय सरावगी, माननीय मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी उपाध्यक्ष बिहार प्रदेश कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति और श्री दिलीप जायसवाल, माननीय पूर्व मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग और विभाग तथा विशिष्ट अतिथि श्री अरविंद कुमार निराला, बिहार राज्य उद्यमी एवं विकास आयोग के उपाध्यक्ष और बिरसा यूनाइटेड के अध्यक्ष आदित्य शिवमशंकर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। 


श्री दिलीप जायसवाल जी, पूर्व मंत्री के द्वारा कहा गया कि यह मेरा पुराना परिवार है बिहार राजस्व सेवा के सभी पदाधिकारी गण हमारे परिवार रहे हैं तथा लग रहा है कि हम अपने पूरे परिवार में आए हैं इनकी सारी विधिवत मांगों को सरकार के स्तर पर पूरा किया जाएगा। भूमि सुधार उपसहार्ता तथा लेवल वाइज पदास्थापन होना चाहिए ताकि ज्यादा अनुभवी पदाधिकारी अच्छी तरह से राजस्व प्रशासन को संचालित कर पाएंगे। 

श्री उमेश सिंह के द्वारा कहा गया कि बिहार रजत सेवा के पदाधिकारी को विशेष अंचल अधिकारी के समक्ष कहीं जाती चुनौतियां हैं और बेहतर प्रयास करने की जरूरत है ताकि जनता को और बेहतर सेवा प्राप्त हो सके, वही बिहार राजस्व सेवा के पदाधिकारियों को और बेहतर सुविधा संसाधन और लेवल के अनुसार पदस्थापित करने हेतु उचित कदम उठाए जाएंगे। 

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री सरावगी द्वारा कहा गया कि बिहार राज्य सभा के पदाधिकारीगण हमारे विभाग के अभिन्न अंग हैं इनके कार्यों के आधार पर सरकार के कार्यों का मूल्यांकन होता है इसलिए निश्चित ही सदस्यों की बेहतरी के लिए आवश्यक सारे कार्य किए जाएंगे जो नियमानुकूल हो जिससे पदाधिकारी और बेहतर तरीके से कार्य करने में सक्षम हो पाएंगे।
बिरसा यूनाइटेड के अध्यक्ष ने हाल में ही उच्च न्यायालय के द्वारा दिए गए आदेश डीएसएलआर में प्रतिस्थापन के संबंध में मांग रखी। 

साथी बिहार राजस्व सेवा को प्रीमियम सेवा के रूप में आवश्यक व्यवस्था करने की मांग रखी जिससे बिहार राजस्व सेवा के पदाधिकारी भी आने वाले समय में IAS तक प्रोन्नति का अवसर बन पाएगा जिससे पदाधिकारी में जीवन प्रयत्न बेहतर कार्य करने की प्रेरणा बनी रहेगी। इसकी अतिरिक्त अधिकारियों के अवसान, ससमय सेवांंत लाभ, ससमय डीपीसी की बैठक कर लंबित प्रोन्नति की प्रक्रिया को पूरा करना, अपर समाहर्ता , राजस्व, अपर समाहर्ता ,आपदा और अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था तक के पदों को राजस्व सेवा के अंतर्गत लाने और वहां तक लेवल 13 के पदाधिकारी को प्रोन्नति, आदि महत्वपूर्ण मांग रखी गई।

इस कार्यक्रम के कार्यक्रम साझेदार के रूप में बिहार राजस्व सेवा संघ के साथ-साथ संघों के अध्यक्ष और सचिव शामिल रहे। 
अधिवेशन में पूरे बिहार से राजस्व अधिकारी, अंचल अधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहार्ता एवं समकक्ष, भू अर्जन पदाधिकारी एवं समकक्ष से लेकर अपर समाहर्ता भू- हदवंदी तक के पदाधिकारी गण सहित बिहार राजस्व सेवा के 600 से अधिक पदाधिकारीगण शामिल रहे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता बिरसा यूनाइटेड संघ के अध्यक्ष आदित्य शिवमशंकर ने किया। कार्यक्रम में श्री श्री नारायण तिवारी, बिरसा के अध्यक्ष आनंद कुमार, बिरसा यूनाइटेड के उपाध्यक्ष, श्री पंकज कुमार झा, श्री प्रदीप कुमार, श्री संजय कुमार, संयुक्त सचिव श्री राकेश कुमार, श्री मनीकुमार वर्मा, श्री राम विकास सिंह, श्री अमलेश कुमार कोषाध्यक्ष, तथा अन्य पदाधिकारी गण शामिल हुए।