पटना । दिनांक 14.05.25 को श्रीमती बन्दना प्रेयषी, सचिव समाज कल्याण विभाग- सह- प्रबंध निदेशक महिला एवं बाल विकास निगम की अध्यक्षता में सक्षम अपना घर सभागार भवन में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बिन्दुवार निगम में संचालित विभिन्न योजनाओं; मिशन शक्ति और मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत संचालित योजनाओं पर चर्चा किया गया तथा उनकेसंचालन में आ रही समस्याओं पर आवश्यक सुझाव दिया गया।
बैठक में उपस्थित जिला प्रोग्राम पदाधिकारियों और जिला परियोजना प्रबंधक को संबोधित करते हुए यह कहा कि पटना, बाढ़, बक्सर, कैमूर, समस्तीपुर, कटिहार, रोहतास, बांका, मधुबनी, खगड़िया, जहानाबाद और मुंगेर जिला के वन स्टॉप सेंटर के भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया तथा शेष जिला जहाँ भवन जहाँ कार्य पूर्ण होने के कगार पर है; अरवल, औरंगाबाद, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, भागलपुर, शेखपुरा और नवादा को शीघ्र ही नए भवन में शिफ्ट करने का निदेश दिया ।
सचिव, समाज कल्याण विभाग ने बैठक के दौरान रिक्त पदों के वन स्टॉप सेंटर और हब के रिक्त पदों के नियोजन शीघ्र ही पूर्ण करने का निदेश दिया । उन्होंने यह भी कहा कि चयन प्रक्रिया निष्पक्ष और सुगम बनाया जाये तथा चयन प्रक्रिया में महिला एवं बाल विकास निगम मुख्यालय के पदाधिकारियों को भी शामिल किया जाये । बैठक में सचिव, समाज कल्याण विभाग ने महिला संवाद और महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि जिला परियोजना प्रबंधक एवं हब के कर्मी महिला संवाद कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लें और महिलाओं की समस्याओं और त्वरित समाधान करें ।
उन्होंने "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" योजना पर बल देते हुए निदेश दिया कि जिलों में निगमकर्मियों द्वारा जागरूकता गतिविधियों से ज्यादा समुदाय आधारित गतिविधियों पर जोर दिया जाये । महिला मुद्दों पर जागरूकता हेतु यह सुनिश्चित करें कि महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों की भी भागीदारी हो, ताकि समाज में व्यापक बदलाव हो सके l सिर्फ महिलाओं को जागरूक करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि पुरुषों को भी इस प्रक्रिया में शामिल करना अनिवार्य है क्योकि समाज को सशक्त बनाने के लिए महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों की भी बराबर की भूमिका है । विभिन्न जागरूकता अभियान में समाज के प्रत्येक वर्ग को शामिल किया जाये ।
बैठक के दौरान आई.सी.डी.एस. निदेशक श्री कौशल किशोर, महिला एवं बाल विकास निगम के निदेशक श्री अभिजीत कुमार एवं प्रशासी पदाधिकारी श्रीमती मार्गन सिन्हा एवं महिला एवं बाल विकास निगम के सभी नोडल पदाधिकारी भी उपस्थित रहें ।