पटना |राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2008 में स्वीकृत मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का कार्य महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया था। योजना अंतर्गत वर्ष 2008-2012 एवं वर्ष 2018 की अवधि में बीपीएल परिवार की 0-3 आयु वर्ग की कन्या के नाम से रुपए 2000/मात्र की राशि का बॉन्ड निर्गत किया गया था, जिसकी परिपक्वता राशि लाभार्थी के 18 वर्ष की आयु होने पर देय है। बीपीएल परिवार के कुल 19,79,047 कन्याओं को योजना का बॉन्ड निर्गत किया गया था।
वर्ष 2025 से आने वाले वर्षों में कन्या लाभुकों को परिपक्वता राशि का भुगतान लाभुकों के बैंक खाता में किया जाना है, जिसके संबंध में दिनांक 02.05.25 को श्रीमती बन्दना प्रेयषी, सचिव समाज कल्याण विभाग सह प्रबंध निदेशक महिला एवं बाल विकास निगम एवं सोमनाथ घोष, UTI के क्षेत्रीय प्रमुख के साथ बैठक की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा शीघ्र ही विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा। विज्ञापन के माध्यम से सूचना प्रकाशित कराई जाएगी कि लाभार्थी बालिकाएं आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर सर्वे प्रपत्र में सभी जानकारी भरकर देगी और बॉन्ड सर्टिफिकेट के साथ अन्य दस्तावेजों का सत्यापन करना आवश्यक होगा।
साथ ही महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारियों, बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों, आगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें लाभुकों से वांछित सूचना प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा I लाभुकों से प्राप्त वांछित सूचना के आधार पर UTI चिल्ड्रन बैलेंस फंड की परिपक्वता राशि सीधे लाभुको के खाता में UTI के द्वारा भेजा जाएगा।