पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के खिरीमोड़ स्थित आकांक्षा कोचिंग सेंटर के प्रबन्धक सह निदेशक हरेन्दर कुमार के द्वारा मैट्रिक परीक्षा मे पालीगंज के जानेमाने एवं प्रख्यात संस्थान के रूप में स्थापित करते हुए उल्लेखनीय योगदान पिछले कई वर्षों से देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने का निरंतर भागिरथि प्रयास किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप हर वर्ष इस संस्थान के छात्र- छात्राओ ने अपनी परचम लहराते आ रहे है।
हर साल की भाति इस वर्ष भी दर्जनो छात्र छात्राओ ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के साथ साथ आकांक्षा कोचिंग सेंटर के संस्थापक एवं निदेशक हरेन्दर कुमार के कुशल नेतृत्व एवं मार्ग
दर्शन में उत्कृष्ठ सफलता हासिल कर किया है। जिसमें दर्जनो छात्र छात्राओं मैट्रिक व इंटर परीक्षा में इस वर्ष बड़े पैमाने पर सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को संस्थान ने आज सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में जय किशोर कुमार 451, सिकंदर कुमार 417, अणू कुमारी 410,प्रिया कुमारी 400,मनीष कुमार 395 निरज कुमार 392, अमरजीत कुमार 374 एवं अन्य छात्र छात्राओं ने अंक लाकर अपने संस्थान का नाम रौशन किया है,इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि इस वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक व इंटर परीक्षा छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त करते हुए, बड़ी सफलता हासिल किया है, इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी अतिथियों ने उनकी भूरी भूरी प्रशंसा किया, अपने कठिन और अथक परिश्रम से यह उपलब्धि हासिल करना अपने आप मे बड़े ही गर्व की बात है।
इससे मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुखिया संध के अध्यक्ष आनंद कुमार, मुखिया ज्ञानवर्धन शर्मा, मुखिया विजय यादव, मुखिया राजकपूर वर्मा समाजीक कार्यकर्ता चंदन वर्मा,पूर्व मुखिया राकेश दास, पूर्व मुखिया देवलगन दास ,चंचल वर्मा, पवन तनय,विकास आनंद, तेजप्रताप यादव यूवराज कुशवाहा समेत उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा सभी छात्र-छात्राओ को एक एक करके सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.