Header Ads Widget

बिहार दिवस के अवसर पर मेडिकल कैंप का आयोजन





रिपोर्ट - शांतनु कुमार सिंह 

जिला - पटना 

आज दिनांक 25 3 2025 को गांधी मैदान में बिहार दिवस के अवसर पर माननीय डॉ एल बी सिंह के दिशा निर्देश अनुसार ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य समन्वयक आपदा प्रबंधन प्रादाधिकरन के तरफ से मेडिकल कैंप आयोजित किया गया जिसमें बहुत सारे व्यक्ति हैं बी.पी .,शुगर, ऑक्सीजन, दवा,का लाभ उठाएं। 

समापन दिवस के अवसर पर माननीय राज्यपाल जी कैंप में आकर बहुत सारी जानकारियां प्राप्त किया जैसे गांव में रहने वाले को अच्छी से अच्छी तरह स्वास्थ्य व्यवस्था प्रदान कराई जा सके माननीय उपाध्यक्ष श्री उदय कांत मिश्रा जी ने ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य समन्वयक को काफी उत्साहित किया और प्रोत्साहीत किये। 




कैंप में लगभग 3000 से अधिक व्यक्ति आय और कैंप का लाभ उठाएं कैंप में सेवा देने वाले ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य समन्वयक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह डॉ स्मृति पांडे डा सोनल सिंह।डॉ मनीष कुमार डॉ मनोज कुमार डॉ शशी भूषण प्रसाद डॉ श्यामनंदन कुमार डॉ जितेंद्र कुमार डॉ के डी प्रताप
डॉ कलु कुमार डॉ पी के गुप्ता डॉ रामप्रकाश डॉ विनय कुमार डॉ प्रिया कुमारी डॉ प्रीति कुमारी डॉ पायल कुमारी डॉ पूनम कुमारी डॉ सुभद्रा कुमारी डॉ कमलेश कुमारआदि उपस्थित रहे ।