चर्चा के लिए लाये गए निम्न एजेंडे:-
1. बिहार राज्य में सफाई कर्मचारी आयोग गठित करने हेतु मुख्यमंत्री जी से माँग।
2. अनुसूचित जाति के आरक्षण का वर्गीकरण पूर्ण। निजी क्षेत्र में भी आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन तेज करना।
3. महादलित परिसंघ डॉ. अंबेडकर को अपना आइकॉन मानता हैं। अतः बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के विचारों से महादलित समाज को अवगत कराना ।
4. राष्ट्रीय स्तर पर महादलितों को एकत्रित कर एक मंच 'महादलित परिसंघ' से जोड़ना।
5. महादलितों के बीच आपस में रोटी बेटी का संबंध स्थापित करना।
6. परिसंघ भारत सरकार से यह मांग करता है कि राष्ट्रीय स्तर पर महादलित स्वक्षकार जातियों को किसी एक नाम से जाना जाय और इनकी जनगणना अलग अलग नही, बल्कि एक नाम से, एक साथ कराई जाय।
7. महादलित महापुरूषों की जीवनी प्रकाशित करना। उनकी जयंती, पूण्य तिथि शहादत दिवस, राज्यारोहण दिवस मनाना ।
8. एम.एल.सी./ एम.एल.ए/ राज्य सभा सदस्य /लोक सभा सदस्य
(बबन रावत)
राष्ट्रीय अध्यक्ष
महादलित परिसंघ ।