बिहार संगीत नाटक अकादमी (कला संस्कृति एवं युवा विभाग) द्वारा आयोजित पांच दिवसीय महिला नाट्य उत्सव 2025 में आज दिनांक 25 मार्च 2025 को प्रेमचन्द रंगशाला में लोक पंच की प्रस्तुति नुक्कड़ नाटक *बेटी पढ़कर क्या करेगी* का मंचन किया गया।
उपस्थिति लोगों ने नाटक का भरपूर आनंद लिया। इस नाटक के निर्देशन बिहार के चर्चित एवं वरिष्ठ कलाकार मनीष महिवाल ने किया।
"कथासार"
नाटक "बेटी पढ़ कर क्या करेगी" बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के कारण होने वाले दुष्परिणामों को दर्शाता है। कैसे मां-बाप अपनी बेटियों को पढ़ाने लिखाने के बजाय उनकी शादी—ब्याह करके अपनी जिम्मेदारियों से पीछा छुड़ाने में लगे रहते है। नाटक मे दिखाया गया है कि अगर लड़कियों को सही ढंग से शिक्षा-दीक्षा और मार्गदर्शन मिले तो वह समाज में एक मिसाल कायम कर सकती हैं। इस नाटक में बताया गया है कि मुनिया जो बच्ची यानी नाबालिक है, वह अपने माता-पिता से अनुरोध करती है कि अभी उसका ब्याह ना करें तथा पढ़ने—लिखने की इजाजत दें, फिर भी मुनिया को शादी के मंडप पर बैठा दिया जाता है। महिला शिक्षा का सशक्तिकरण नाटक का मुख्य उद्देश्य है।
"मंच पर"
मनीष महिवाल
अरविंद कुमार
राम प्रवेश
कृष्ण देव
सोनल कुमारी
अजित कुमार
रोहित चंद्रवंशी
अभिषेक राज
रोहित चंद्रा
स्पर्श मिश्रा
लेखिका :- नीरु कुमारी
निर्देशन :- मनीष महिवाल
प्रस्तुति : लोक पंच, पटना