पटना। ज्ञात हो कि आज दिनांक 11- 03- 2025 को लोक पंच के कार्यालय पूर्णिमा अपार्टमेंट, सालिमपुर अहरा, गली नंबर: 1, पटना 800003 में संध्या 5 बजे से होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इसमें लोक पंच के कलाकारों के द्वारा पारंपरिक होली गीतों की रंगारंग प्रस्तुति की गयी।
कलाकारों ने बाबा हरिहरनाथ कूद गए जमुना में, पनिया लाले लाल ए गौरा हमरो के चाही, होली खेले महादेव, तनी को शर्म नहीं आई देखी नहीं अपनी उमरिया, अंग से अंग लगाना सजन जी, रंग बरसे भीगे चुनरवाली आदि गीतों से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके अलावा होली और जोगीरा आदि अन्य गीत भी गाये गए और एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियाँ मनाई गयी। गायकों में अभिषेक राज, उर्मिला कुमारी, रोज सिंह तथा अन्य कलाकार थे।
इस अवसर पर संस्था के कार्यकारिणी सदस्यों में रामकुमार सिंह, कुमार रोहित, संजय कुमार सिन्हा, रोज सिंह, नीरू कुमारी उपस्थित थे।
लोक पंच के संरक्षक मंडल के सदस्यों में धर्मवीर सिंह, दीपू चंद्रवंशी, ऋषि पांडे, राम प्रवेश आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन में लोक पंच, पटना के सचिव- निर्देशक एवं टीवी सिने अभिनेता श्री मनीष महिवाल ने सभी कलाकारों एवं अतिथियों को होली की शुभकामनाएं दी तथा मिल जुलकर आनंद और हर्षोल्लास से होली मनाने का सन्देश दिया।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.