Header Ads Widget

सचिव उद्योग विभाग, बिहार की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद सचिवालय की बैठक की गयी।




पटना। आज दिनांक 27 जनवरी 2024 को सचिव उद्योग विभाग, बिहार की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद सचिवालय की बैठक की गयी। बैठक में 02 करोड़ से अधिक पूँजी निवेश के स्टेज-1 के कुल 05 प्रस्तावों जिसमें संभावित पूँजी निवेश की राशि रु 97.27 करोड़ सन्निहित है को सैद्धांतिक सहमति प्रदान करने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की आगामी बैठक में भेजे जाने हेतु अनुशंसा की गई। साथ ही कुल 03 इकाईयों में सन्नहित रु 35.47 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की आगामी बैठक में भेजे जाने हेतु अनुशंसा की गई। इसके अतिरिक्त 02 करोड़ तक पूँजी निवेश के. स्टेज-1 के कुल 04 प्रस्ताव जिसमें संभावित पूँजी निवेश की राशि रु 5.48 करोड़ सन्निहित है को सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गयी। साथ ही कुल 04 इकाईयों में सन्नहित रु 5.97 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में मेसर्स इण्डाग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स श्री रामानुज मेमोरियल नर्सिंग होम, मेसर्स एशियन थाई फूड्स पूर्वांचल प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स गणेश फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड, मेसर्स एसबीजी फिश फीड, मेसर्स रिद्धि एंटरप्राइजेज, मेसर्स कुशवाह कैटल एंड पोल्ट्री फीड प्लांट सहित अन्य इकाइयो को अनुशंसा प्रदान की गयी। बैठक में श्रीमती बंदना प्रेयसी, सचिव उद्योग विभाग, आलोक रंजन घोष, उद्योग निदेशक उद्योग विभाग, बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी, अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी, वाणिज्यकर विभाग के पदाधिकारी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारी, उर्जा विभाग के पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।