Header Ads Widget

ऑपरेशन मुस्कान टीम जीआरपी अनुभाग आगरा ने नेपाल से 06 माह से गुम हुआ बच्चा खोज उसके परिजनों से मिलवाया



दिनांक 01.01.2025 |सराहनीय कार्य ऑपरेशन मुस्कान टीम जीआरपी अनुभाग आगरा ने कड़ी मेहनत करते हुए नेपाल देश से 06 माह से गुम हुआ बच्चा जो टीम को प्रयास बाल गृह कश्मीर गेट पुरानी दिल्ली में मिला, के परिजनों को खोजकर परिजनों से बच्चे को मिलवाया

श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा के निर्देशन में, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा/इटावा अनुभाग आगरा के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक ऑपरेशन मुस्कान के नेतृत्व में, ऑपरेशन मुस्कान टीम द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए *नेपाल देश* से 06 माह गुम हुआ बच्चा जो टीम को प्रयास बाल गृह कश्मीर गेट पुरानी दिल्ली में मिला, के परिजनों को खोजकर परिजनों से बच्चे को मिलवाया ।

घटनाक्रम :
 
ऑपरेशन मुस्कान टीम को यह बालक जो जिला लुंबनी *नेपाल* का रहने वाला है प्रयास बाल गृह कश्मीर गेट पुरानी दिल्ली में मिला बच्चे से शालीनता से बात करने पर उसने बताया कि वह *नेपाल* से बिहार आया था वहां से वह ट्रेन में बैठकर दिल्ली आ गया उसने अपना नाम व पिता का नाम जिला परसौनी बताया उसने बताया कि उसके पिताजी लकड़ी का काम करते हैं उसकी मम्मी की यह दूसरी शादी हुई है उसने नानी का नाम व नाना का नाम तथा मम्मी का नाम बताया, बच्चे से काफी बातचीत करने के बाद आफनता इण्डिया फाउंडेशन ग्रुप (जो नेपाल से आए नाबालिक लड़के एवं लड़कियों को एंबेसी के थ्रू उनके घर आईडेंटिफाई करके उनको वापस नेपाल भिजवाता है) आफनता फाउंडेशन की प्रोग्राम मैनेजर श्रीमती बबीता चौहान जी से संपर्क किया तथा बच्चे के बारे में अवगत कराया और मोबाइल फोन के माध्यम से नेपाली भाषा में बच्चे की उनसे बात कराई बच्चे द्वारा बताए गए अपने पते को उनकी टीम द्वारा *नेपाल* में आईडेंटिफाई किया तथा उसके माता-पिता से मिले और उनके बच्चे के बारे में जानकारी दी तथा उनके माता-पिता को दिल्ली बुलवाकर आवश्यक कागजी कार्रवाई करवा कर बच्चे को बाल गृह के माध्यम से माननीय न्यायालय सीडब्ल्यूसी 3 के समक्ष पेश कर उसके पिताजी के सुपर्द कराया ।

परिवारीजनों ने अपने बच्चे को पाकर ऑपरेशन मुस्कान टीम की भूरि-भूरि प्रसंशा की तथा बार-बार धन्यवाद दिया ।

मीडिया सैल
जीआरपी अनुभाग आगरा