Header Ads Widget

थाना जीआरपी आगरा कैंट द्वारा 03 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से कुल 10.177 कि.ग्रा. अवैध गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख 50 हजार रूपये) बरामद




दिनांक 01.01.2025 |सराहनीय कार्य थाना जीआरपी आगरा कैंट द्वारा 03 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से कुल 10.177 कि.ग्रा. अवैध गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख 50 हजार रूपये) बरामद

उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे महोदय के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ/प्रयागराज के पर्यवेक्षण, श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा महोदय के निर्देशन में, श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा महोदय की देखरेख में, थाना प्रभारी जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में गठित जीआरपी पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ /गांजा की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत चैकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार कब्जे से कुल 10.177 कि.ग्रा. अवैध गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख 50 हजार रूपये) बरामद ।

अभियुक्तगण का नाम व पता
1. श्याम बाबू पुत्र भारत साह निवासी वार्ड नं0 03 कुरैशी मोहल्ला सिकटाबाजार थाना सिकटा जिला बितिया (बिहार) उम्र 35 वर्ष,
2. राजू कुमार पुत्र हरिंदर निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना छावड़ादानो जिला मोतिहारी पूर्वी चम्पारण (बिहार) उम्र 30 वर्ष, 
3. कृष्णा मचखंड पुत्र विजय निवासी ग्राम कांटा बाजी थाना तुरईकेला जिला बलांगीर (उड़ीसा) उम्र 19 वर्ष,

पंजीकृत अभियोग
1-मु0अ0सं0 01/2025 धारा 8/20 NDPS Act, थाना जीआरपी आगरा कैंट ।

बरामदगी का विवरण
10.177 कि.ग्रा.अवैध गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख 50 हजार रूपये) बरामद ।
 

अपराध का तरीका
अभियुक्तगण विशाखापट्टनम् के जंगलों से अवैध गांजा को लाकर आगरा मथुरा होते हुये विहार में ले जाकर सप्लाई करते हैं । 

बरामदगी करने वाली टीम
1.उ0नि0 देवव्रत यादव थाना जीआरपी आगरा कैन्ट,
2.उ0नि0 राजीव कुमार थाना जीआरपी आगरा कैन्ट,
3.है0कां0 702 विनय कुमार थाना जीआरपी आगरा कैन्ट,
4.का0 2925 योगेन्द्र कुमार थाना जीआरपी आगरा कैन्ट,
5.का0 2112 अतुल कुमार थाना जीआरपी आगरा कैन्ट,
6.का0 292 आकाश कुमार थाना जीआरपी आगरा कैन्ट,
7.जीआरपी सर्विलास टीम अनुभाग आगरा,

मीडिया सैल 
जीआरपी अनुभाग आगरा