पटना। बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने अपने अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए विद्युत भवन में साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस सत्र में निदेशक (परिचालन) श्री अवधेश कुमार सिंह ने अपने उद्घाटन भाषण में बीएसपीटीसीएल द्वारा अब तक साइबर सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। सत्र में सभी विभागाध्यक्षों के अलावा सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र में साइबर अपराध से जुड़े हर पहलू पर बड़ी बारीकी से चर्चा की गई। इस सत्र में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बताया गया कि साइबर अपराधियों के हमलों को नाकाम करने के लिए कैसे सतर्क रहना आवश्यक है। आज दुनिया पूरी तरह से बदल चुकी है। सब कुछ डिजिटल हो गया है। इस डिजिटल युग की कुछ विशेषताएँ हैं तो कुछ कमियाँ भी हैं।
अपने डाटा को साइबर अपराधियों से सुरक्षित रखना अत्यंत आवश्यक है। ये साइबर अपराधी कहीं भी बैठे हो सकते हैं। इनके लिए कोई भौगोलिक सीमा नहीं है। ऐसे में साइबर अपराधियों से बचाव की पहली शर्त है सतर्क रहना। साइबर अपराधी प्रारंभिक डेटा आपके व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल से ही निकालते हैं। इसलिए अपने व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल में कोई ऐसी जानकारी साझा न करें जिससे साइबर अपराधियों को आपके व्यावसायिक कार्यों में प्रवेश करने का अवसर मिले। सावधानी अत्यंत आवश्यक है।
सत्र में बताया गया कि हैकिंग की अधिकतम घटनाएँ हमारी कमजोरियों के कारण होती हैं। इनसे बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस पर विस्तार से चर्चा की गई।