Header Ads Widget

दिवंगत वरिष्ठ रंगकर्मी नवनीत शर्मा की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन।




पटना। आज दिवंगत वरिष्ठ रंगकर्मी नवनीत शर्मा की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कला एवं शिल्प महाविद्यालय,पटना में बौद्धिक अड्डा पर रखा गया।




इस गमगीन माहौल में पटना के विभिन्न कला विधाओं से जुड़े लोग अपनी-अपनी स्मृतियों को साझा किया।मनोज कुमार बच्चन मंच का संचालन कर रहे थे। 




नवनीत जी की बेटी पल्लवी शर्मा ने अपनी कविता सुना कर अपनी मां को याद किया। पद्मश्री श्याम शर्मा भाव-विभोर होकर अपनी पत्नी को श्रद्धांजलि दी।




अशोक कुमार सिंहा, विरेन्द्र कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, अजय पांडेय, वरिष्ठ रंगकर्मी सुमन कुमार,  सुरेश कुमार हज्जु, गिरिश मोहन, आलोक कुमार जैसे सैकड़ों कला प्रेमी ने भी श्रद्धांजलि दी।




प्रयास के कलाकार विजय सिंह ने निर्गुण गाया ।मुन्ना सिंह, अभिषेक मल्लिक, रजनी शरन आदि भजन में साथ दिया। अंत में दो मिनट का मौन रख कर शोक सभा की समाप्ति की गई।