Header Ads Widget

केशवाँ मठ के प्रांगण में अध्यक्ष अरुण सिंह के अध्यक्षता में हुई बैठक।



रिपोर्ट - शांतनु कुमार सिंह

जिला - पटना

बैठक संगठन सूत्र के वैदिक मंत्र के साथ प्राकृतिक योगपीठ ट्रस्ट के संस्थापक स्वामी विक्रमादित्य ने प्रारंभ किए तथा संबोधित करते हुए कहा कि जीवन मे त्याग पूर्वक उपभोग व्यक्ति को पाप-पुण्य के बन्धन से मुक्त रखता है।

केशवाँ मठ के सचिव डा.शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पूजा-पाठ ,ध्यान, साधना व वैदिक संध्या कमिटि के पदाधिकारी,सदस्य व ग्रामीणो के साथ किए । मठ के जमीन को बन्दोबस्ती पर लिए किसान भी वैठक में भाग लिए और मठ द्वारा तय किया गया धान को 25 जनवरी तक दे देने का संकल्प लिए और भगवान हनुमान जी चरण में संकल्प पत्र लिखकर रखा गया।

मठ के जमीन से अर्जित धन का उपयोग को लेकर कमिटि के सदस्य के साथ श्रद्घालु भक्त माध्यम से सहयोग को भी पुजारी के मानदेय और अध्यात्मिक विकास के लिए खर्च किया जाएगा। केशवाँ मठ के सचिव डाँ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने प्रबंधन पर कमिटि को सुझाव देते हुए कहा कि पुजारी जी महाराज के साथ मठ में पूजा-पाठ की सामग्री कमिटि के सदस्य व्यवस्था करेंगे।

अखिल भारतीय संत समिति के प्रमंडलीय महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रकृतिक योगपीठ ट्रस्ट के संस्थापक स्वामी विक्रमादित्य ,आगत अतिथि डाँ उमेश सिंह, डाँ अभिनेश कुमार व डाँ के डी प्रताप ने कमिटि के लोगो के साथ किसान व ग्रामिणो को सौहार्द के साथ निष्ठावान होने पर धन्यावाद दिये।

कमिटि के मुख्य सदस्य मुन्ना कुमार कोषाध्यक्ष,  काशी राम, बिजली पासवान, मंचन सिंह, ओम प्रकाश सिंह, डॉ अभिनेश कुमार, डॉ के डी प्रताप, महानन्द सिंह, रुदल सिंह, डा विजय कुमार सिंह, माही सिंह, डॉ एस के सिंह, अरुण कुमार गुप्ता, पप्पू सिंह, राजेश कुमार, जयराम राम, विनोद दास सहित दर्जनो सदस्यो ने भाग लिया।