Header Ads Widget

पीजीटी अंग्रेजी में बेलाही की सरिता यादव ने मारी बाजी




लदनियां से आशीष चंद्र झा की रिपोर्ट 

बीपीएससी द्वारा आयोजित पीजीटी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में प्रखंड के बेलाही गांव की सरिता यादव ने शानदार सफलता पाई है। उसे वर्ग छह से आठ व नौ से दस में भी सफलता मिली थी। बीसी महिला रहते हुए उसने सामान्य कोटि में सफलता पाई है। उनका विषय अंग्रेजी है। उसने प्रखंड का नाम रोशन किया है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, सास-ससुर के आशीर्वाद व अनवरत अध्ययनशीलता को दिया है। इनके परीक्षा परिणाम पर रुपेश, मनीष, मुकेश,  ओमशंकर, सुधांशु, आदित्य, दिनेश, पूर्णेन्दु, रामनारायण यादव, रामकुमार मंडल, अनामिका, आद्या, नव्यता, नव्या समेत सैकड़ों लोगों ने बधाई दी है।