आज दिनांक 12.11.2024 दिन मंगलवार को भारतीय आयुष चिकित्सक महासंघ द्वारा एक दिवसीय भारतीय आयुष ज्ञान महायज्ञ सह वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन आई०एम०ए० हॉल गॉधी मैदान पटना में किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० सी०पी० ठाकुर जी पूर्व केन्द्रिय स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता रविन्द्र रंजन एवं उदघाटन, डॉ० सहजानन्द सिंह जी पूर्व अध्यक्ष आई०एम०ए० रहे विशिष्ट अतिथि डॉ० राकेश कुमार उर्फ प्राचार्य पी०एच०एम० सी० एच पटना एवं रविन्द्र रंजन जी क्षेत्रीय प्रभारी बेगुसराय जोन रहे।
ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
आज का कार्यक्रम भारतीय आयुष चिकित्सा पद्धति को लेकर वर्तमान परिदृश्य में रहा, जिसमें वक्ताओं द्वारा आयुष जीवन शैली, उतम आहार, उतम बिहार एवं उतम विचार द्वारा किस प्रकार तन मन एवं जीवन प्रभावित होता है को लेकर रहा। समृद्ध राष्ट्र की परिकल्पना बिना स्वास्थ्य समृद्धि के संभव ही नही है। स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण स्वस्थ जन मानस से ही संभव है। आज के इस कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा भारतीय आयुष चिकित्सक महासंघ के सहयोग से निर्णय लिया गया कि हर घर की चिकित्सा आयुष चिकित्सा का संकल्प है आज के प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ० सुरेन्द्र राय जी पटना, डॉ० अश्वनी कुमार राय गोरखपूर, डॉ० डी०एन० शर्मा गोरखपुर डॉ० अमन कुमार हाजीपुर रहे। इस कार्यक्रम में समस्त बिहार से प्रतिनिधियों ने सहयोग किया।
मंच का संचालन डॉ० उमाशंकर तिवारी जी द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया। डॉ० संजय कुमार झा, डॉ० प्रेम कुमार, डॉ० राहुल कुमार सिंह, डॉ० लक्षमण कुमार, डॉ० रत्नेश चौधरी, डॉ० अजीत कुमार, डॉ० रविश कुमार आदि ने संबोधित किया।