पटना,संवाददाता। देवोत्थान एकादशी और तुलसी विवाह के उपलक्ष्य में लिट्रा पब्लिक स्कूल, मौजीपुर मुख्य ब्रांच में महिला इमदाद कमेटी द्वारा वृहद रूप से वृक्षारोपन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत आंवला निंबू जैसे फलदार बृक्षों सहित लगभग 200 पौधे लगाये गए।
इस मौके पर महिला इमदाद कमेटी की सचिव पूनम चौधरी, काउंसलर वृंदा सिंह एवं विनीति कोचर मौजूद थीं। मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के हर्टीकल्चर डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर नितेश रॉय मौजूद थे। अपने संबोधन में नितेश रॉय ने आज के संदर्भ में वृक्षारोपन के महत्व एवं पर्यावरण सरंक्षण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और आग्रह किया कि वृक्षारोपन के इस अभियान को जीवन पर्यंत चलाते रहेंं।
मुख्य अतिथि के संबोधन से प्रभावित होकर लिट्रा पब्लिक स्कूल के तमाम बच्चों ने प्रतिवर्ष कम से कम एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया।
मौके पर महिला इमदाद कमेटी की सचिव पूनम चौधरी और विनीति चौधरी ने भी अपने अपने संबोधन में जीवन में पेड़ पौधों के महत्व और उसकी अनिवार्यता पर बच्चों के साथ अपने विचार साझा किए। काउंसलर वृंदा सिंह ने पेड़ों से जुड़ाव के मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर चर्चा की। पूरा कार्यक्रम स्कूल के डायरेक्टर आशुतोष मेहरोत्रा की अगुवाई में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.