पटना। आज दिनांक 29 11 2024 को पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ श्री अतुल कुमार गोयल जी का आगमन दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय पटना में हुआ। इस मौके पर श्री अतुल कुमार गोयल ने अपने संबोधन में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के समस्त स्टाफ को एक साथ मिलकर ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए ग्राहक सेवा को सर्वोपरि मानते हुए आगे बढ़ाने को प्रेरित किया।
उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक को अग्रणी बैंक बनाने के लिए एक तरफ गुणवत्तापूर्ण ऋण में वृद्धि करना है,वहीं दूसरी और रिकवरी की दर फ्रेश slippage की दर से ज्यादा रहे इसके प्रति मेहनत और लगन से प्रयत्न करते रहना है। विदित हो कि आज दिनांक 29/11/2024 को पटना के होटल ताज में माननीय वित्त मंत्री भारत सरकार श्रीमती निर्मला सीतारमण का आगमन हुआ था जिसमें ग्रामीण बैंक के प्रदर्शन की समीक्षा की गई।
इसी मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ श्री अतुल कुमार गोयल पटना आए एवं वित्त मंत्री के कार्यक्रम खत्म होने के पश्चात दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय पटना में उन्होंने समस्त 130 कर्मचारी को संबोधित किया।
इस मौके पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार झा द्वारा पुष्प गुच्छ,पाग एवं शॉल के साथ साथ उनका स्वागत किया गया तथा महाप्रबंधक श्री संजय श्रीवास्तव जी द्वारा अंत में उनका धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆