Header Ads Widget

सराहनीय कार्य- थाना जीआरपी मथुरा द्वारा 14 मोबाइल ट्रेन व स्टेशन पर चोरी किये हुये बरामद किए गए।






सराहनीय कार्य- थाना जीआरपी मथुरा द्वारा 14 मोबाइल ट्रेन व स्टेशन पर चोरी किये हुये बरामद किये, 03 अभियुक्त गिरफ्तार,एक अभियुक्त अपनी महिला मित्र से शादी करने के लिये धन जुटाने के वास्ते करता था मोबाइल चोरी, मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख 80 हजार रुपये।


श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे महोदय के निर्देशन, श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ/प्रयागराज के पर्यवेक्षण, श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा महोदय के मार्गदर्शन एवं श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा महोदय की देखरेख में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह के कुशल नेतृत्व में मथुरा जीआरपी पुलिस टीम द्वारा ट्रेनों में यात्रियों के मोवाइल व सामान की चोरी करने वाले अभियुक्तगण को रेलवे स्टेशन मथुरा ज0 के गेट न0 03 के पास बने पैदल पुल के नीचे से दिनांक 28.11.2024 को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण से बरामद कुल 14 मोवाइल की कीमत करीब 280000/रु0 है। अभियुक्तगण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।



गिरफ्तार अभियुक्त नाम पता -

1.रोहित पुत्र विजयपाल नि0 ग्राम अक्सौली मंदिर थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस उम्र 20 वर्ष से
2-अजय वर्मा पुत्र बप्पन वर्मा नि0 ग्राम महानपंडरी वल्लभ विशनपुर बेरिया थाना सालपुर बाज़ार जिला गोंडा उम्र करीब 23 वर्ष
3- मनीष पुत्र इन्द्रजीत नि0 म0न0 03 गली न0 02 लाल कोठी सुभाष कालोनी थाना आदर्श नगर बल्लभगढ जिला फरीदाबाद उम्र 23 वर्ष

अनावरित अभियोग

1-मु0अ0स0-205/24 धारा-379भा0द0वि0 थाना जीआरपी मथुरा जक्शन
2-मु0अ0स0-447/23 धारा-380 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मथुरा जक्शन
3-मु0अ0स0-463/24 धारा-379भा0द0वि0 थाना जीआरपी मथुरा जक्शन
4-मु0अ0स0-275/24 धारा-305 बी बीएनएस थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन
5-मु0अ0स0-320/24 धारा-305 बीबीएनएस थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन

बरामदगी विवरण-

1-मोबाइल फोन ओप्पो रंग ग्रे का आईएमईआई न0 867212048560372,867212048560364

2-मोवाइल फोन ओप्पो कंपनी रंग हरा जिसका आईएमईआई न0 864693049054957 , 864693049054940

3-मोवाइल फोन सैमसंग रंग काला आईएमईआई न0 351996301400762 , 352370861400761

4-मोवाइल फोन ओप्पो रंग सफेद जिसका आईएमईआई न0 868330059640658 ,868330059640641

5-मोवाइल फोन रैडमी रंग फिरोजी जिसका आईएमईआई न0 861378063497265 , 861378063497273

6-मोवाइल फोन आप्पो कम्पनी रंग सी ग्रीन आईएमईआई न0 865883068293953 , 865883068293946

7-मोवाइल फोन रैडमी रंग नीला आईएमईआई न0 863393045208977 , 863393045208985

8-मोवाइल फोन वीवो कम्पनी रंग हरा काला आईएमईआई न0 865400051622252 , 865400051622245

9-मोवाइल फोन पोको कम्पनी रंग पर्पल आईएमईआई न0 863480045918430, 863480045918448

10-मोवाइल फोन रियलमी कम्पनी रंग सलेटी आईएमईआई न0 868449056721855, 868449056721848

11-मोवाइल फोन ओप्पो कम्पनी रंग गहरा नीला आईएमईआई 860578063542173,860578063542165

12-मोवाइल फोन रेडमी कम्पनी रंग क्रीम आईएमईआई न0 863118048017319, 863118048017327

13-मोवाइल फोन नार्जो कम्पनी रंग काला जिसका आईएमईआई न0 862460052413559 , 862460052413542

14-मोवाइल फोन वन प्लस नोर्ड सीई रंग ग्रे जिसकी आईएमईआई न0 862529067889043/050

पूछताछ विवरण-

गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसकी गर्लफ्रेन्ड की शादी दिनांक 2.12.2024 को उसकी मर्जी के विरुध्द किसी अन्य से होनी है और वह उसे शादी से पहले भगाकर कही दूर ले जाना चाहता था जिस कारण उसे रुपयों की आवश्यक्ता थी इसी कारण उसने मोवाइल चोरी किये थे और वह करीब डेढ वर्ष से मोवाइल चोरी की घटनाऐं कारित कर उन्हें बेचकर धन अर्जित करता है। अन्य अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हम लोगट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के सामान/मोवाइल फोन की चोरी करते है व चोरी किये गये सामान व मोवाइल फोनों को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन पर आते-जाते यात्रियों को बेच देते है ।

गिरफ्तार करने वाली टीम –

1.उ0नि0 अंकुज धामा थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन
2.उ0नि0 गौरव कुमार माल्या थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन
3.उ0नि0 अमित कुमार सिंह थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन
4.उ0नि0 जितेन्द्र परिहार थाना आरपीएफ मथुरा जंक्शन
5.हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन
6.हे0का0 बृजेन्द्र सिंह थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन
7.हे0का0 राहुल कुमार थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन 
8.हे0का0 सोनवीर सिंह थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन 
9.का0 सतीश कुमार थाना आरपीएफ मथुरा जंक्शन 

मीडिया सैल
जीआरपी अनुभाग आगरा