Header Ads Widget

आगरा मंडल में लगातार अवैध वेंडिंग के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है | जिसमे अनाधिकृत-अनब्रांडेड पानी या खाने की



मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा श्री अमित आनन्द के निर्देशन में आगरा मंडल में लगातार अवैध वेंडिंग के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है | जिसमे अनाधिकृत/अनब्रांडेड पानी या खाने की पैक्ड वस्तुए पकड़ी जा रही है| दिनांक 13.11.2024 को टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा गाड़ी संख्या 22182 हजरत निजामुद्दीन –जबलपुर सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस में 02 अवैध वैन्डरो को पकड़ा गया |

चैकिंग के दौरान जब उनसे दस्तावेज माँगे गये तो उनके पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले | उस के उपरांत न्यायिक प्रकिया हेतु रेल सुरक्षा बल आगरा कैंट को सुपुर्द किया गया,रेलवे स्टेशन के अलावा चलती ट्रेनों में भी अवैध वेंडरों के खिलाफ वाणिज्य विभाग द्वारा स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य खराब गुणवता की ख़ाद्य सामग्री,ओवर चार्जिंग पर रोक लगाना है इसके तहत स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खानपान इकाईयों पर उचित मूल्यों पर पानी एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध होl जिससे यात्रियों के साथ ओवर चार्जिंग जैसी घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके।

जनसंपर्क अधिकारी कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया की अवैध वेंडरों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही हैं जिससे की खराब गुणवता की ख़ाद्य सामग्री,ओवर चार्जिंग पर रोक लगायी जा सके, रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की जाती है कि वे अधिकृत वेंडर एवं हॉकर्स से ही खाने-पीने की वस्तुएं खरीदें।