पटना सिटी, 04 नवंबर सामाजिक सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्था नवशक्ति निकेतन के क्रीड़ा सचिव सह-कोषाध्यक्ष तथा एम. ए. ए. हाई स्कूल, पटना सिटी के अवकाश प्राप्त अध्यापक एहसान अली अशरफ का कल असामयिक निधन हो गया।
नवशक्ति निकेतन के अध्यक्ष रामाशंकर प्रसाद महासचिव कमलनयन श्रीवास्तव, क्रिकेट टीम कप्तान मुन्ना, पूर्व सांसद, अभयकांत प्रसाद, नई दिशा परिवार के सचिव राजेश राय, चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष गणेश कुमार सिन्हा क्रिकेट कोच प्रेम बल्लभ सहाय कांग्रेस नेता शरिफ अहमद रंगरेज सहित अनेक लोगों ने एहसान अली अशरफ के निधन को समाज के लिये अपूरणीय क्षति बताया है, और कहा है कि उनके निधन से समाजिक, सांस्कृतिक खेल जगत में आयी रिक्तता की पूर्ति कि भरपाई संभव नही दिखती ।
बिहार विधान सभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, देवेन्द्र बहादुर माथुर, शायर प्रेम किरण, डॉ. आरती कुमारी, डॉ. किशोर सिन्हा, प्रभात कुमार धवन, कैलाश बिहारी सिंह, महेन्द्र अरोड़ा, ज्ञानवर्धन मिश्र, आसिफ अजीमाबादी, चोंच गयाबी, डॉ. निसार अहमद, प्रो. शहनाज फातमी सहित अनेक लोगों ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है।स्व. अशरफ जीवनभर कौमी एकता के लिए काम करते रहे वे शाद अजीमाबदी स्टडी सर्किल के संरक्षक भी थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.