Header Ads Widget

बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर सूबे की सियासी हलचल तेज, जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा की पकड़ मजबूत ।




बेलागंज। बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर सूबे की सियासी फिजां में हलचल तेज हो गयी है। इसी क्रम में गुरुवार को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी ने बेलागंज सीट से नामांकन किया।

बेला गंज उपचुनाव में जनता ने कहा कि जदयू और एनडीए उम्मीदवार और पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी जो यादव जाति से हैं, उनकी स्थिति मजबूत नजर आ रही है। इन्हें भाजपा और जदयू के वोटों के साथ यादव जाति का बड़ा समर्थन मिल रहा है। पिछड़े मुसलमानों का भी साथ मिल रहा है....दूसरी तरफ वर्तमान राजद सांसद के लड़के विश्वनाथ यादव मैदान में हैं, लेकिन परिवारवाद के कारण बेला की जनता नकार रही है। तीसरी उम्मीदवार जन स्वराज ने अमजद अली को मैदान में उतारा है जो कई बार किस्मत आज़मा चुके हैं लेकिन सफलता नहीं मिली.. सभी समीक्षा को देखते हुए जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की स्थिति मजबूत नजर आ रही है।

ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆 

फिलहाल इस दौरान उनके साथ कई समर्थक साथ दिखे । मनोरमा देवी के पर्चा दाखिला के बाद समर्थकों में काफ़ी जोश देखा गया, समर्थकों ने कहा कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में सभी 4 सीटों पर NDA की प्रचंड जीत होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास को ध्यान में रखकर जनता आगामी 13 नवंबर को NDA प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेगी।

वहीं, इस मौके पर मनोरमा देवी ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी के रूप में हमने अपना नामांकन बेलागंज विधानसभा सीट से भरा है। बेलागंज की जनता से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आपको मान-सम्मान और बेलागंज का विकास करना है तो आप एनडीए को वोट दें। उन्होंने कहा कि बेलागंज की जनता की सेवा करने के लिए हम तैयार हैं और हमें उम्मीद है कि जनता हमें अपना समर्थन देगी. इसके लिए लगातार हम जनता के पास जा रहे हैं और उनसे आशीर्वाद ले रहे हैं. बेलागंज का विकास करना हमारी प्राथमिकता है।