श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उ०प्र० के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज के पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे महोदय जीआरपी अनुभाग आगरा के कुशल निर्देशन में चलती ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनो पर आपराधिक घटनाओ की रोकथाम, वाछित/वारंटी /इनामियां अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिग अभियान के अनुक्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा/इटावा के दिशा-निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में डियूटीरत अधिकारी/कर्म0गण ने चैकिंग/दविश के दौरान एक नफर अभियुक्त राजू रावल जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय से NBW एंव 82/83 सीआरपीसी की कार्यवाही हेतू निर्गत आदेश पारित हुए थे, जिसके फलस्वरुप त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त राजू रावल को दिनांक 05.11. 24 समय 17.00 बजे को उसके निवास स्थल ग्राम समाधीपुर थाना कोतवाली दादरी जनपद गौतमबुध नगर से गिरफतार किया गया। अभियुक्त राजू रावल को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
नाम पता अभियुक्त-
1. राजू रावल पुत्र विनयपाल नि० समाधीपुर थाना कोतवाली दादरी जनपद गौतमबुध नगर उम्र 42 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनांक/समय व स्थान
05.11.2024 व समय 17.00 बजे स्थान- ग्राम - समाधीपुर थाना कोतवाली दादरी जनपद गौतमबुध नगर
अभियोग सं0 6027/04 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी अलीगढ गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्मचारीगण-
1. उ0नि0 अरविन्द् कुमार चौकी दादरी थाना जीआरपी अलीगढ जं०
2. का0 सागर कुमार चौकी दादरी थाना जीआरपी अलीगढ जं०
मीडिया सैल
जीआरपी अनुभाग आगरा