उ०प्र० शासन की मंशा के अनुरूप रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उ०प्र० के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज के निर्देशन में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देशन में आपराधिक घटनाओ की रोकथाम एंव चोरो की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा के निकट पर्यवेक्षण में प्र०नि० थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में गठित जीआरपी टीम द्वारा दिनांक 06.11.2024 को रेलवे स्टेशन आगरा कैन्ट से शातिर किस्म के 02 अभियुक्त को चोरी किये गये 01 लैपटाप (mac) apple सहित गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त का नाम व पता
1. फैजान पुत्र मुवीन निवासी म०नं0 60/135 ख्वाशपुरा नई मस्जिद थाना शाहगंज जिला आगरा उम्र लगभग 22 वर्ष
2. अंकित कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम चौहटना पोस्ट बिचपुरी थाना जगदीश पुर जिला आगरा उम्र लगभग 30
अनावरित अभियोग
1. मु0अ0सं0 260/24 धारा 151 भारतीय रेल अधिनियम थाना जीआरपी आगरा केन्ट । 2. मु0अ0सं0 268/2024 धारा 305 (बी) बीएनएस थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
घटनाक्रम
दिनांक 25.10.24 को ट्रेन न0 04166 स्टेशन आगरा पर स्वर्ण जयन्ती एक्सप्रेस के एसी कोच से रेलवे स्टेशन आगरा कैण्ट एक यात्री का काला पिट्ठू बैग चोरी किया था। बैग को चैक करने के लिये यार्ड की तऱफ एक खड़ी गाड़ी के गार्ड के खुले डिब्बे चढ़कर कोच का गेट बन्द कर बैग को खोलकर चैक किया था तो उसमें एक लैपटाप, चार्जर, आधार कार्ड, पैनकार्ड , दवाइयाँ आदि कागज व कुछ कपड़े व कुछ पैन आदि मिले थे उसके बाद अभियुक्तों ने उपरोक्त द्वारा बैग से लैपटाप निकाल कर शेष सामान को कोच के शौचालय के कमोड में डालकर आग लगा दी थी और बाहर से कोच का दरवाजा बन्द कर दिया था । लैपटाप को अभियुक्तों उपरोक्त द्वारा अंकित कुमार बिचपुरी थाना जगदीश पुर जिला आगरा को 5000/-रूपये में बेच दिया था । अभियुक्तों उपरोक्त द्वारा रूपयों को खर्च कर लिया गया था।
बरामदगी का विवरण
1. 01 मैक (mac) एप्पल 120000/
2. 20 पैन जले हुये।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान
दिनांक 06.11.2024, भूरेशाह की दरगाह रेलवे स्टेशन आगरा कैण्ट
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त फैजान उपरोक्त का आपराधिक इतिहास -
1. मु0अ0सं0 415/2019 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
2. मु0अ0सं0 415/2019 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी आगरा फोर्ट,
3. मु0अ0सं0 287/2022 धारा 380 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैंण्ट,
4. मु0अ0सं0 97/2023 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ०नि० प्रदीप कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
2. हे0का0 1202 लोकेश कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट, 3
3. हे0का0 1730 दिनेश भाटी थाना जीआरपी आगरा कैण्ट
4. का0 2925 योगेन्द्र कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
5. का0 2112 अतुल कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
6. निरीक्षक श्री योगेश राणा आरपीएफ/सीआईबी आगरा कैण्ट,
7. का0 निरंजन सिंह आरपीएफ/सीआईबी आगरा कैण्ट,
8. उ०नि० यादवेन्द्र सिंह आरपीएफ पोस्ट आगरा कैण्ट,
9. हे0का0 लक्ष्मीकान्त शर्मा आरपीएफ पोस्ट आगरा कैण्ट,
मीडिया सैल
जीआरपी अनुभाग आगरा