- पहला मैच एस एंड टी विभाग और दूसरा मैच परिचालन विभाग ने जीता
- एस एंड टी विभाग के दीपांशु व परिचालन विभाग के तेजू रहे मैन आफॅ द मैच
मंडल रेल प्रबंधक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आगरा मंडल के गोवर्धन स्टेडियम में चल रहे 3rd डीआरएम कप में आज दिनांक 22.11.2024 को पहला मैच एस. एंड.टी और दूसरा मैच परिचालन विभाग ने जीता ।
आज का पहला मैच गोवर्धन स्टेडियम आगरा छावनी में एस.एड.टी एवं चिकित्सा विभाग के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चिकित्सा विभाग की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 56 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज डॉ आशीष ने सर्वाधिक 20 रन बनाए, एस. एंड टी की तरफ से दीपांशु ने 3 विकेट ,परवेश बघेल और शशि यादव ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस.एड.टी विभाग की टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 62 रन बनाकर मैच को 8 विकेट से जीत लिया जिसमें दीपांशु ने 33 गेंदों में नाबाद 42 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दीपांशु को प्रदान किया गया।
आज का दूसरा मैच परिचालन एवं कार्मिक विभाग के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए परिचालन विभाग की टीम ने 20 ओवरों में 227 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया जिसमें तेजु ने 42 गेंदों में सर्वाधिक 81 रन बनाए, कार्मिक की तरफ से गेंदबाजी में पवन कुमार एवं धर्मवीर मीना ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कार्मिक विभाग की टीम 17 ओवर में ऑल आउट होकर 58 रन बना सकी जिसमे धर्मवीर मीना ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। गेंदबाजी में परिचालन की तरफ से तेजु ने 4 और आलोक कुमार ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तेजू को प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता का संचालन खेलकूद अधिकारी श्री सनत जैन, मंडल सचिव/खेलकुद श्री धीरज शर्मा, कर्मचारी श्री कौशल शर्मा, नीरज सिंह नगरकोटी, संदीप शुक्ला, अजीत सिंह, मधुकाना सम्झीना, समयससिंह, एमपायर विवेक यादव, विपिन सोलंकी, सुरेंद्र सिंह, अंकुर कर्माकर कमेटी सदस्य विश्व मोहिनी मिश्रा, स्वाति थपलियाल, शाहिद अंसारी, प्रनवेन्द्र आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.