रेलवे बोर्ड तथा मुख्यालय प्रयागराज के निर्देशानुसार सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जन्मदिवस दिनाक-31 अक्टूबर-2024 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आगरा मण्डल में मंडल रेल प्रबन्धक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा सभी अधिकारियो एव कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई l साथ ही मंडल रेल प्रबन्धक ने राष्ट्र के प्रति लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के योगदान तथा उनके जीवन के बारे में बताया l
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आर पी एफ द्वारा मार्चपास्ट किया गया l मंडल रेल प्रबन्धक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा मण्डल कार्यालय से आगरा छावनी स्टेशन तक “रन फॉर यूनिटी“ रैली का फ्लैग ऑफ किया गया l “रन फॉर यूनिटी“ रैली में आरपीएफ ,स्काउट गाइड ,खेल कूद कोटा के कर्मचरियों सहित सभी विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया l
आज राष्ट्रीय एकता दिवस एव सतर्कता जागरूकता सफ्ताह के अवसर पर निबन्ध ,वाद –विवाद ,चित्रकला , प्रश्नोत्तरी तथा काव्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया l इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के साथ अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा) श्री प्रनव कुमार व मंडल के सभी शाखा अधिकारी / कर्मचारी आदि उपस्थित रहे l