Header Ads Widget

राष्ट्रीय एकता दिवस के आलोक में रन फाॅर युनिटी का आयोजन




  • "राष्ट्रीय एकता दिवस" के आलोक में "रन फाॅर युनिटी" का आयोजन
  • अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली "राष्ट्रीय एकता" की शपथ
आज राष्ट्रीय एकता दिवस के आलोक में "रन फाॅर युनिटी" का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से जगजीवन स्टेडियम खगौल तक किया गया।



जिसे मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर श्री जयंत कुमार चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

वहीं सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जयंती के अवसर पर दानापुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रागंण में मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया ।
तत्पश्चात मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की प्रतिज्ञा दिलायी गई।




मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा । मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।




इस अवसर पर मंडल के अधिकारी, कर्मचारी, रेल सुरक्षा बल, स्काऊट एवं गाईड के सदस्यों एवं मंडल क्रीड़ा संघ के खिलाड़ी मौजूद रहे।