पटना से इस वक़्त की बड़ी ख़बर आ रही हैं जहां पटना मेट्रो के टर्नल में बड़ा हादसा हुआ है जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई है, बताया जा रहा है सामान ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाले हाइड्रोलिक लोको का ब्रेक फेल होने के कारण बड़ा हादसा हुआ। अशोक राजपथ पर एनआईटी मोड़ के पास टनल में जिस समय हादसा हुआ, करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे। काम के समय पटना मेट्रो के किसी अधिकारी के नहीं होने की बात कहते हुए मजदूरों ने इस दुर्घटना के बाद जमकर हंगामा किया। मेट्रो हादसे पर सुपरवाइजर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मौके पर रात में काम करने वाले इंजीनियर मौजूद नहीं थे जिसके वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया।
फिलहाल अभी तक तीन मजदूरों के मारने और छः से अधिक मजदूरों के घायल होने की ख़बर है। घायलों को पास के pmch में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज़ किया जा रहा है। अन्य मजदूरों ने इस दुर्घटना के बाद जमकर हंगामा किया है।
हादसा रात दस बजे के आसपास टनल के अंदर हुआ, जबकि बाहर इसकी सूचना आने में एक घंटे से ज्यादा का समय लग गया। इसके बाद पहले पुलिस पहुंची, फिर आधी रात से बचाव कार्य शुरू हो सका। अशोक राजपथ पर पटना मेट्रो के लिए सुरंग बनाने का काम कर रहे दो मजदूरों को बाहर निकालने में सफलता मिली।
पटना पुलिस ने बताया कि दो घायल व्यक्तियों को PMCH में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि काम करा रहे लोगों ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.