Header Ads Widget

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्री पंकज कुमार से उनके सरकारी कार्यालय में मुलाकात की



पटना। प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्री पंकज कुमार से एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने मिलकर निजी विद्यालयों की समस्याओं को अविलंब हल करने की मांग की।

निजी विद्यालयों की समस्याओं को अविलंब हल करने को लेकर आज प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्री पंकज कुमार से उनके सरकारी कार्यालय में मुलाकात की। एवं आठ सूत्री मांग उनके समक्ष रखा जो निम्न है।

 (1) RTE के अंतर्गत पढ़ाने वाले विद्यालयों का सत्र 2019 - 20 से 2023 - 24 तक RTE राशि का भुगतान अविलंब कराया जाए।

(2) शिक्षा विभाग द्वारा ज्ञानदीप पोर्टल को 10 दिनों के लिए खोला जाए क्योंकि बहुत से अलभकारि एवम् अभिबंचित समूह के बच्चे ऐसे हैं ,जिनका नामांकन अभी किसी भी विद्यालय में नहीं हो पाया है । उन बच्चों एवं अभिभावकों के साथ समस्या यह है कि उन्होंने जिन विद्यालयों का चयन किया था वह विद्यालय उन्हें आवंटित नहीं हुआ । उन्हें किसी अन्य विद्यालय को आवंटित कर दिया गया , जो की स्कूल से दूर है । 

(3) अगले सत्र 2025- 26 से आरटीई के अंतर्गत नामांकन लेने हेतु ज्ञानदीप पोर्टल को फरवरी माह में सक्रिय किया जाए एवं अप्रैल माह के अंत तक नामांकन लेकर बंद कर दिया जाय ताकि बच्चों एवम् विद्यालयों का समय बर्बाद ना हो । उनका नामांकन सही समय पर हो सके और शिक्षा भी समय से उन्हें प्राप्त हो सके।

(4) प्रत्येक बच्चे की सूचना/जानकारी एकत्र करने हेतु केवल एक पोर्टल बनाया जाय। जिससे विद्यालयों का समय , पैसा एवम् शोषण से बचाया जा सके ।

(5) जिन विद्यालयों को यू डायस/क्यू आर कोड/अवधि विस्तार नहीं मिला है उन्हे अविलंब दिया जाय। जिससे की उच्च कक्षा में नामांकन / आरटीई के अंतर्गत नामांकन हेतु बच्चों को परेशानी न हो।

(6) निजी विद्यालयों को अवधि - विस्तार के नाम पर होने वाले शोषण से बचाने के लिए अवधि - विस्तार की समस्या को समाप्त किया जाय ।

(7) पूर्व प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्रा जी के द्वारा कहा गया था कि विद्यालय प्रस्वीकृति (Registration Renual)कराने की आवश्यकता नहीं है। इस सम्बन्ध में एक पत्र निकल जाये तो अच्छा रहेगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्री पंकज कुमार से निजी विद्यालयों की उपरोक्त समस्याओं का निदान कराने की पुर्रजोर मांग करते हुए कई जिलों में DO एवम DEO के द्वारा QR कोड देने हेतु मोटी रकम की मांग करने की शिकायत की है जिसे सुनते ही वो गंभीर हो गए और ऐसे भ्रष्ट ऑफिसर के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने की बात कही है उन्होंने ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारियों की सूची मांगी है ताकि अतिशीर्ध उनपर करवाई की जा सके।
                   

 धन्यवाद
शमायल अहमद
राष्ट्रीय अध्यक्ष 
प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन।
9835092109

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ