आज दिनांक 09/10/2024 को, स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत , भारतीय रेल द्वारा आयोजित “स्वच्छता पखवाड़ा (दिनांक 01/10/24 से 15/10/24)” के नौवें दिन, धनबाद मंडल में स्वच्छ आहार अभियान का आयोजन किया गया| इस अभियान के अंतर्गत, स्वास्थ निरीक्षकों द्वारा धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं रनिंग रूम परिसरों में स्थित कैंटीन, फ़ूड स्टाल्स में गहन सफाई अभियान चला गया | धनबाद स्टेशन पर स्वास्थ निरीक्षकों द्वारा इन कैंटीनों, फ़ूड स्टाल्स इत्यादि में उपयोग किये जा रहे बर्तनों के सफाई के स्तर एवं कचरा प्रबंधन के तरीकों का निरीक्षण किया गया।
साथ ही उन्हें कचरा के निष्पादन के लिए स्टेशन पर लगाये हुए सूखे कचरे , गीले कचरे एवं e-कचरे के कूड़ेदानों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए | इन फ़ूड स्टाल्स एवं कैंटीनों में काम करने वाले वेंडर्स को रेलयात्रियों के लिए आहार बनाते वक्त मास्क एवं हैण्डग्लव्स का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए, ताकि रेलयात्रियों को स्वच्छ आहार उपलब्ध हो सके | इसके साथ धनबाद स्टेशन के ट्रेनों में बिक्री करने वाले वेंडर्स को पैकेज्ड उत्पादों को आवश्यक रूप से MRP पर बेचने के निर्देश दिए गए, इसके साथ यात्रियों को भी MRP पर ही वस्तुओं को खरीदने की सलाह दी गयी | इस अभियान के दौरान, फ़ूड वेंडर्स एवं अन्य कैंटीन चलाने वाले रेल सेवकों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं उपलब्ध कराने पर विचार किया गया | इन कार्यक्रमों की कुछ तस्वीरें निम्नवत हैं |
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.